E-Adhar Card Download - ई-आधार कार्ड डाउनलोड

Downloads Made Easy, Fast, and Effortless!

E-Aadhaar Card Download - आधार कार्ड प्रिंट/डाउनलोड ऑनलाइन

भारत के सभी नागरिकों के पास आधार कार्ड का होना बेहद ही जरुरी है. इससे उसके नागरिकता का प्रमाण मिल जाता है, सरकार की योजना एवं सुविधा का लाभ भी आधार कार्ड के द्वारा नागरिकों को सत्यापित करने के बाद ही प्रदान किया जाता है.

इस लेख में हम आपको आधार कार्ड से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे, आधार कार्ड डाउनलोड, स्टेटस चेक, करेक्शन आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.

Download Aadhar MyAadhar Card Udyog Aadhar

e-Aadhaar Card Download कैसे करें?

ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सभी के पास आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए क्योंकि आधार कार्ड डाउनलोड करते वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिसके माध्यम से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे ई-आधार डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया दी गई है-

  1. सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट - https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
  2. उसके बाद आधार कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  3. Download Aadhar
  4. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें Aadhaar Number, Enrollment ID, Virtual ID दर्ज करने का विकल्प मौजूद रहेगा।
  5. यदि आप आधार कार्ड के नंबर से अपना आधार डाउनलोड करना चाहते हैं तो आधार कार्ड के विकल्प को चुनें।
  6. नया आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए एनरोलमेंट आईडी विकल्प का चुनाव करें।
  7. Download eAadhaar
  8. आधार कार्ड नंबर या एनरोलमेंट आईडी नंबर दर्ज करें, और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
  9. उसके बाद Download Aadhaar Card को क्लिक करें उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  10. eAadhaar Verify And Download
  11. उसको डालकर Verify and Download पर क्लिक करें, उसके बाद आपके फोन में यह डाउनलोड हो जाएगा।
  12. यह आधार कार्ड पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा, इसे ओपन करने के लिए आपको e-Aadhaar Card Passowrd दर्ज करना होगा।

इसके अलावा आप अगर चाहें तो, डीजीलॉकर और उमंग पोर्टल के जरिए भी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.कर

Explore More Resources
Udyog Aadhar Registration E-Ration Card Download
E-Aadhar Card Download E-Pan Card Download

e-Aadhaar पासवर्ड

e-Aadhaar को डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको e-Aadhaar Password दर्ज करना होगा, जो आपके नाम का पहला चार अक्षर (अंग्रेजी के कैपिटल) अक्षर में और उसके बाद अपने जन्म का वर्ष दर्ज करना होगा।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए मेरा नाम Magray Tariq है और मेरे जन्म का वर्ष 1997 है, तो मैं अपना e-Aadhaar Password ऊपर बॉक्स में MAGR1997 डालूंगा, ऐसा करते ही मेरा ई- आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा, अलावा अगर आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप Aadhaar Card हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

Explore More Resources
Aadhar Card Download Pan Card Download
Nsdl Pan Card Download Utiitsl Pan Card Download
Ayushman Card Download Voter ID Card Download
Ration Card Download Abha Card Download
Pmjay Card Download Udid Card Download
Golden Card Download Uan Card Download